बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा
पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव में शुक्रवार की दोपहर अगलगी की हुई घटना में आधे दर्जन घर जलकर राख हो गए।वही इस घटना में आधे दर्जन बकरियों की झुलसकर मौत हो गयी।बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर गर्मी के कारण सभी लोग अपने घरों में थे।इसी दौरान वकील अनवर हुसैन के झोपड़ीनुमा घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने ताजाद्दीन मियां ,यूसुफ आलम ,अलीराज मियां ,ईद मोहम्मद एवं बहरूद्दीन मियां के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया।आग की विभीषिका का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने पक्के मकानों को भी नही छोड़ा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं घंटो मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया।अगलगी की इस घटना में नकदी सहित कपड़े ,गहने ,अनाज ,आधे दर्जन बकरियां सहित लाखो के सामान जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो,पूर्व मुखिया सभा राय,घटनास्थल पर पहुँचे एवं पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया एवं हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।वही अंचलकर्मी उमाशंकर पासवान घटनास्थल पर पहुँच आग से हुई क्षति का आंकलन करने में जुटे थे।
Comments are closed.