* पाँच हज़ार की रिश्वत के आरोप में एसीबी ने किया गिरफ़्तार
*आरोपी के अन्य ठिकानों व आवास पर तलाशी जारी
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर एसीबी ने बुधवार को श्रीनगर थाने के हेड कांस्टेबल को पांच हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल के द्वारा शिकायतकर्ता को उसके खिलाफ दर्ज परिवाद में बंद करने की धमकी देकर 10 हजार की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा था। आरोपी ने पूर्व में ही शिकायतकर्ता से सात हजार रुपये ले लिए थे। एसीबी गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। सूत्र बताते हैं कि तलाशी के दौरान कुछ मिलने की संभावना है ।
अजमेर एसीबी के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई को शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ परिवाद में धारा-151 में बंद करने की धमकी देकर श्रीनगर थाने के हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह के द्वारा 10 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। एसीबी टीम के द्वारा बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए श्रीनगर थाने के हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह को शिकायतकर्ता से पांच हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल के द्वारा शिकायतकर्ता से पूर्व ही पांच हजार रिश्वत के रूप में और शिकायत के सत्यापन के दौरान भी दो हजार रिश्वत राशि के रूप में प्राप्त कर लिए थे। अजमेर एसीबी ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है।
Comments are closed.