हाईवा की रफ्तार ने तीन किशोरों की जानें ले ली
प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5लाख मुआवजे की मांग
घटना लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर
तीनों मृतक जीरादेई के बड़हुलिया गांव के
आक्रोशितो ने पुलिस वाहन एवं एंबुलेंस पर किया हमला
बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान डेस्क: मैरवा – थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार को 3:00 बजे के करीब मैरवा की ओर से जा रहे हाईवा ने मैरवा की ओर आ रहे एक बाइक पर सवार तीन किशोरों को सामने से टक्कर मार दी जिसमें दो किशोर तुरंत मौत के मुंह में समा गए वही एक छठपटाता रहा जो अस्पताल ले जाने के अभाव में दम तोड़ दिया जिससे नाराज होकर आक्रोशितो ने मौके पर पहुंचे पुलिस वाहन एवं एंबुलेंस पर हमला कर दिए!
जो वापस भाग खड़े हुए सड़क दुर्घटना में हुए इस दर्दनाक मौत से नाराज लोगों का आक्रोश देख कर घंटो तक पुलिस वहां जाने में संकोच करती रही तीनों मृतक जीरादेई थाना क्षेत्र के बड़हुलीया गांव निवासी राजू माझी का 17 वर्षीय पुत्र कुंदन माझी चंद्रिका मांझी का पुत्र अमन कुमार तथा मंत्री माझी का 18 वर्षीय पुत्र अमन माझी है दुर्घटना के बाद पुलिस एवं एंबुलेंस के देर से पहुंचने से आक्रोशित होकर लोग सड़क जाम कर बैठ गए और मुआवजे सहित कई मांगों को लेकर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़ गए जाम एवं प्रदर्शन से दोनों दिशाओं में दर्जनों बड़े वाहन खड़े हो गए
घटना के संबंध में बताया गया कि जीरादेई थाना क्षेत्र के बड़े हुलिया निवासी तीनों किशोर एक बाइक पर सवार होकर मैरवा बाजार करने आ रहे थे विपरीत दिशा से एक हाईवा तेजी से सिवान की ओर जा रहा थालक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर सामने से टक्कर मार दिया जो ओवर ब्रिज के रेलिंग पर टकरा गए और तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद सिंह ने हाईवा सहित चालक को हिरासत में ले लिया घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद चारों ओर रोने धोने की चित्कार मच गई तभी बार-बार बेहोश हो जा रहे थे जिसे स्थानीय लोग उन्हें संभाल रहे थे महिलाओं को तो हाल काफी बुरा था !
उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र सिंह मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान माले नेता मुकेश कुशवाहा उपेंद्र साह राजद नेता श्रीकांत यादव पहुंचे और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे मृतकों की मुआवजे की मांग सहित स्थानीय कई लापरवाह पदाधिकारियों के ट्रांसफर की मांग कर रहे थे 2 घंटे बाद एसडीओ रामबाबू बैठा आए और प्रदर्शनकारी के साथ सड़क पर ही बैठ गए और उनकी मांगे सुने जिसमें ओवर ब्रिज पर बड़े वाहनों के रफ्तार को कम करने के लिए पुलिस पिकेट बनाया जाए!
मृतक के प्रत्येक परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा दिया जाए लापरवाह वीडियो अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया जाए इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की कई प्रकार की नाराजगी भी इस प्रदर्शन के साथ ही रखी गई लगभग 4 घंटे तक सड़क जाम लगा रहा खबर भेज जाने तक जाम नहीं हट सका है!