अजमेर: इतिहास गवाह है राजपूतों ने कभी किसी की गुलामी स्वीकार नहीं की- पलाडा….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*पलाडा दम्पति को को 171 किलो फूलों की माला पहना कर स्वागत
*ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर, पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर जाकर संकल्प लिया

 बिहार न्यूज़ लाईव  पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के निकट जयमल कोट में गुरूवार को राजपूत समाज की ओर से राजपूत राजनैतिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें अजमेर ज़िले कीं आठों विधानसभा क्षेत्र में से राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाये की माँग उठाई गई । चाहे वह कोई भी पार्टी से क्यों नहीं हो ,अपने हक़ के लिए विधानसभा के होने वाले चुनाव में प्रतिनिधित्व मिले । जिसके लिए महिलाएँ व पुरुष एकत्रित हुए हैं ।यह कार्यक्रम भंवर सिंह पलाड़ा की अगुवाई में हुआ । जिसमें हजारों राजपूत महिला पुरुषो ने इस बात का संकल्प लिया है कि हमारा हक छीनने वाले राजनैतिक दलों को आठों विधानसभा क्षेत्रों में सबक सिखाएंगे । इस बात का मौजूदा लोगों ने हाथ उठाकर वचन व संकल्प दिया ।

- Sponsored Ads-

शिविर को संबोधित करते हुए भंवर सिंह पलाड़ा ने समाज के लोगो से एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने का आव्हान किया । उन्होंने कहा की इतिहास में उन्ही का नाम दर्ज होता है ।जो अपने हक के लिए शेर की तरह लड़ता है । इतिहास गवाह है राजपूतों ने कभी किसी की गुलामी स्वीकार नहीं की ।युवा राजपूत समाज के युवाओं ने पलाडा दम्पति को को 171 किलो फूलों की माला पहना कर स्वागत किया । पलाडा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज के सम्मानित नेतृत्व नहीं मिला तो आठों विधानसभा मे राजपूत प्रत्याशियों को अपने स्तर खड़ा किया जाएगा ।

ज़िला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मातृ शक्ति को अपने हक की लड़ाई के लिए निकले घरों से बाहर निकले की आवश्यकता है । पलाडा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं स्वयं एक बार विधायक, दोबार ज़िला प्रमुख बनी हूँ । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाएँ घरों से बाहर निकले, हर क्षेत्र में कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला परिषद के दरवाज़े समाज के अलावा 36कौम के लिए खुले हैं । कोई भी अपनी समस्या लेकर आ सकता है ।शिविर में शामिल हुए लोगो ने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर, पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर जाकर हज़ारों महिलाओं व पुरुषों ने संकल्प लिया ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article