कई प्रांतीय व राष्ट्रीय चित्रांश नेताओ की रही उपस्थिति
किया गया सम्मानित
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।सांमाजिक एवं रचनात्मक कार्यो पर विशेष बल देने एवं चित्रांश परिवारों को एकजुटता प्रदान करने के प्रति संकलिप्त तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने वाला संगठन कायस्थ परिवार द्वारा इस वर्ष होली के पुर्व रविवार को होली मिलन समारोह सह चित्रांश रंगोत्सव हर्षोल्लास व उमंग के साथ समन्न हुआ।
इस भव्य व आकर्षक कार्यक्रम में
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से जुड़े पदाधिकारियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही , जिन्हें कायस्थ परिवार द्वारा सभी को सम्मानित किया गया ।इनमें मनहर कृष्ण अतुल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रभारी बिहार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,
विजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश
राकेश कुमार सिन्हा प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश
अनिल कुमार सिन्हा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश
आदित्य अम्बष्ट प्रदेश संगठन मंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश
सुषमा सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश
अमरेश प्रसाद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश सहित अन्य शामिल रहें ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं चित्रगुप्त भगवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । कायस्थ परिवार के संस्थापक सदस्य ई अभिजीत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शहर के पार्टी क्लब में इस कार्यक्रम में चित्रांशों कई काफी जमघट रही।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में ई अभिजीत श्रीवास्तव ने कायस्थ परिवार की स्थापना एवं लक्ष्यों को बताया । मंच संचालन मनीष कुमार सिन्हा एवं रूपक सिन्हा ने किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम ने धूम मचा दी । राधा कृष्ण होली , मसान होली से कार्यक्रम को भव्य रूप मिला संस्थापक सदस्य प्रिंस राज ने अतिथियों का १०१ किलो के भव्य माला से सम्मानित किया ।
कायस्थ परिवार सदस्यों में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ,जेपीयू के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष ड़ॉ अनीता , कमल किशोर सहाय ,डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव , अजय सहाय , मुकुंद मोहन राजू , सुमन कुमार सोनू, राजेश वर्मा , रुपेश नंदन , भूपेश नंदन, अजीत सहाय , दिलीप श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव,ब्रजेंद्र किशोर व अन्य मौजूद थे ।
धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक राजेश कुमार सिन्हा ने किया एवं उन्होंने खान -पान, ध्वनि संचालक एवं कार्यक्रम स्थल सफ़ाई कर्मियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।
हैप्पी श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा , टुन्नू तनहा कैपिटल ग्रुप ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी ।
Comments are closed.