गोपालगंज: माझा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में एक दूसरों को रंग अबीर गुलाल लगाकर समारोह पूर्वक होली की मनाई गई प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश सचिव
बिहार न्यूज़ लाइव /गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट/ गोपालगंज, माझा प्रखंड मुख्यालय मांझा गढ़ थाना परिसर में शब ए बरात, होलिका दहन, एवं होली पर्व को शांतिपूर्ण प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण सभी पर्व मनाने का अपील किया और कहां की होली में डीजे नहीं बजाना है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बिट्टू कुमार राम कहा कि होली रंगों का त्योहार है हिंदू मुस्लिम दोनों भाई मिलकर नशा मुक्त होली मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें, अंचल अधिकारी सुश्री अर्चिता भारती ने कहा कि प्रशासन आपके सेवा में तत्पर है
शांति व्यवस्था में आप सभी सहयोग करें और अश्लीलता फ़ूहड़ गानों का बहिष्कार करें सभी एक दूसरे का सम्मान करें। जदयू प्रदेश सचिव सह स्थानीय पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि स्नेही देवियों और सज्जनों आप सबको होली की रंगभरी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं होली हिंदुओं का रंग भरा खूबसूरत त्यौहार है जो सबको लुभाता है होलिका दहन बुराई पर अच्छाई का अहंकार पर प्रेम का असत्य पर सत्य का अधर्म पर धर्म का प्रतीक पर्व है ,भक्त पहलाद ने श्री हरि विष्णु भगवान का भक्त थे और हिरण कश्यप भक्त प्रहलाद के पिता अपने आप को भगवान कहता था जो भक्त पहलाद को जलाने के लिए अपने बहन होलिका को कहा कि अपने साथ लेकर अपने गोद में आग की चिता पर बैठ गई। पहलाद ईश्वर का स्मरण करने लगे इसी बीच दुष्ट प्रकृति की होलीका जलकर राख हो गई और भक्त पहलाद जीवित रह गए उसी दिन से बुराई रूपी होलिका का जलाया जाता है। हम आप सब से अपील करेंगे की होलिका दहन के रूप में आप अपने अंदर क्रोध द्वेष जलन अहंकार एक दूसरे के प्रति नफरत को जलाकर नष्ट कर अपने अंदर प्रेम भाईचारा और ईश्वर भक्ति को स्थापित करें। बैठक के बाद रंग गुलाल अबीर के साथ सभी को थाना प्रभारी के तरफ से पुआ का भोज दिया गया और सभी लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
होली मिलन में थानाध्यक्ष विशाल आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिट्टू कुमार राम, अंचल अधिकारी अर्चिता भारती ,जदयू प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, एस आई रविकांत दुबे, जितेंद्र सिंह यादव, विमल पासवान, पूर्व मुखिया रंजन सिंह, अमरेंद्र कुमार बारी, अब्दुल अहद, राधारमण मिश्र,अवधेश प्रसाद, व्यास मुनि शाही, पत्रकार राजेश प्रसाद , राजन पांडे, सुधीश लाल श्रीवास्तव,मुखिया विनोद साहनी, सत्येंद्र गुप्ता , शाहिद अंसारी ,राजकुमार प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, आलमगीर मियां, बुचुन मिया, किताब उद्दीन मियां , मुन्ना सिंह ,परवेज आलम सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल अबीर लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.