जयपुर: गृहमंत्री शाह 27 जून को उदयपुर आयेंगे, शाह सर से जुदा कन्हैया लाल प्रकरण पर सरकार को घेरेंगे..
* जन सभा में कांग्रेस सरकार के तुष्टिकरण निति पर भी कोंसगें
बिहार न्यूज़ लाईव / जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले व केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे और जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जाता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आ रहे हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम भण्डारी दर्शक मंडप में आयोजित किया जाएगा। शाह के दौरे और जनसभा की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी समेत लोकसभा कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद सामर जुट गए हैं। भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक सांसद अर्जुन लाल मीणा के ऑफिस में इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुलाई गई।
जिसमें 27 जून को होने वाले महासम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में विचार विमर्श कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई गई। विभिन्न कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
सूत्र बताते हैं कि उदयपुर की 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव में जीत हासिल करने की तैयारियों के साथ अमित शाह का यह कार्यक्रम तय किया गया है। ये विधानसभा सीटें- गोगूंदा, झाड़ोल, खैरवाड़ा, मावली, सलूम्बर, उदयपुर, उदयपुर ग्रामीण और वल्लभनगर हैं। इनमें से 5 एसटी रिजर्व सीटें हैं। आदिवासी बाहुल्य जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में इन 8 में से 6 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे।
कांग्रेस के चुनाव जीतने के बावजूद उदयपुर जिले में भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीती थी। इसलिए उदयपुर जिला भाजपा का गढ़ माना जाता है। इसी गढ़ की दीवारों को मजबूत करने अमित शाह यहां आ रहे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मौजूदा असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी उयपुर से ही विधायक चुने गए थे। उनकी सीट अब खाली चल रही है। इस क्षेत्र में आदिवासी और राजपूत फैक्टर भी बहुत काम करता है।
यहां हिन्दुत्व के मुद्दों का काफी देखा जाता है। महाराणा प्रताप की धरती मेवाड़ के पूरे क्षेत्र में ही हिन्दुवादी संगठन और बीजेपी काफी सक्रिय है। बीजेपी उदयपुर जिलाध्यक्ष श्रीमाली ने बताया कि जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों का महासम्मेलन 27 जून को होगा।
जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, सांसद दीया कुमारी, अर्जुनलाल मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप लाल भील गमेती, झाड़ोल विधायक बाबुलाल, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और संगठन पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, स्थानीय नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के गृहमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले साल कन्हैयालाल तेली टेलर की नृशंस हत्या और सर तन से जुदा के नारे के मामले पर प्रदेश की गहलोत सरकार को अमित शाह इस सभा में जमकर घेरने कार्यक्रम भी है ।
Comments are closed.