अररिया,भरगामा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार,अररिया के सचिव रोहित श्रीवास्तव के निर्देशानुसार शनिवार को खजुरी पंचायत भवन में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि 8 मार्च 2025 को न्यायालय परिसर अररिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता एवं अधिकार मित्र गणपत कुमार मेहता ने लोगों को बाल संरक्षण अधिनियम 2015,पॉक्सो एक्ट,आदिवासी संरक्षण और अधिकार अधिनियम 2015 के बारे में लोगों को जानकारी दिया. उन्होंने बताया इसका उद्देश्य लोगों में कानूनी जागरूकता बढ़ाना है. यह दिवस एहसास दिलाता है कि हर किसी को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार है,चाहे उनकी पहचान,पृष्ठभूमि कुछ भी हो. नालसा का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना और विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान करना मुख्य उद्देश्य था. शिविर में कुसुमलाल मुखिया,कार्यपालक सहायक चंदन कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक आदित्य आनंद,दिलखुश कुमार मेहता,निरंजन कुमार मेहता,देवनारायण मेहता,बिनोद ठाकुर,इंद्रदेव साह,मो सियाज,रानी देवी,खुशबू देवी,ललिता देवी,रामोतार चौधरी,माला देवी,प्रीति कुमारी,गुंजा कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.