छपरा से पटना के बीच नियमिति रेल सेवा की मांग को लेकर सैकड़ो लोग बैठे अनशन पर
बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क: दिघवारा नगर।कोरोना काल से ही बंद पड़े सिवान-समस्तीपुर (55021/22) इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन एवं छपरा/सिवान से पटना जंक्शन के लिए दो जोड़ी नई मेमू सवारी गाड़ी की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत जनकल्याण समिति के सदस्यों द्वारा शनिवार को दिघवारा स्टेशन परिसर में एक दिवसीय अनशन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनकल्याण समिति के सदस्यों ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कोरोना के बाद से बन्द हुए लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन किसी न किसी रूप में हो रहा है किंतु क्या कारण है कि सारण और वैशाली की लाईफ लाईन कही जाने वाली सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं हो पा रहा है।जिसके कारण आम जनमानस परेशान हैं,साथ ही दीघा पहलेजा रेल पुल बनाने में सारण जिले के लोगो ने न सिर्फ अपनी बेशकीमती जमीन दी है, बल्कि अपनी शहादत भी दिया है।लेकिन सारण जिले के लोगो को इसका यथोचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।आज भी सारण जिले के लोग छपरा जंक्शन से पटना जंक्शन तक कार्यालय समय पर एक अदद सवारी गाड़ी के लिए मोहताज हैं।आम लोगो को पटना जाने के लिए सैकड़ो रुपये खर्च करने के बाद भी सड़क मार्ग पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है,यह चिंता का विषय है।
इसके अलावा छपरा से सोनपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी को कोरोना स्पेशल नाम देकर मेल एक्सप्रेस का किराया लिया जाना भी अनुचित है। इन्ही सब मांगो को लेकर जनकल्याण समिति के सदस्यों ने स्टेशन परिसर में एक दिवसीय अनशन के उपरांत स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।सौपे गए मांगपत्र के अनुसार यदि मांग अविलंब पूरे नहीं होते हैं तो जनकल्याण समिति द्वारा आगे कठोर कदम उठाने की बात भी कही गयी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, संयोजक अनिल सिंह, उपाध्यक्ष कुणाल सिंह, जयशंकर बैठा, सुदर्शन ठाकुर, ओम सिंह, तनुज सौरभ, पूनम सिन्हा, मंसूर आलम, तरुण तिवारी, पूर्व मुखिया सुधीर सिंह, पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, शिव गाईं, बबलू सिंह, सरपंच सच्चिदानंद सिंह, बलिराम प्रसाद, डॉ बी के सिन्हा, राधिका रमण सिंह, उपेन्द्र सिंह, रमेश चौरासिया, महेश स्वर्णकार, सुदामा चन्द्र भूषण,आदि उपस्थित थें।
Comments are closed.