बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: सोहन ठाकुर
परसा प्रखंड व नगर पंचायत परसा बाजार के अलग अलग जामा मस्जिदों व ईदगाहों में ईदुल फ़ित्र का नमाज हर्ष उल्लास के साथ अदा किया गया।
चेतन परसा जामा मस्जिद परसा बाजार गौशिया जामा मस्जिद सराय साहो हरपुर परसा कोहरा मठिया मारर बल्हा महमदपुर सराय मुजफर सैदपुर बहमारर चाँदपुरा बनकेरवा श्रीरामपुर अन्याय पोखरपुर लाला चैनपुर पचरुखी सराय मजफ्फर आदि जामा मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में बुर्जग नौजवानो के साथ साथ बच्चे ने भी नए नए कपड़े पहनकर ईदगाह व मस्जिदों में पहुँचना शुरू हो गया था।
जिसके बाद वक्त पर ईद का नमाज अदा किया गया।इमामो खतीब मौलाना अख्तर रज़ा ने बताया की ईद का पर्व अमन चैन व आपसी भाईचारे का संदेश देता है।वही देश में अमन चयन शांति व आपसी भाई चारा बने रहे इसके लिए दुआए किये गए।और सभी आपसी दूरियां मिटाकर दोस्त हो या दुश्मन आज के दिन एक दूसरे से गले में मिले ईद की ख़ुशी में एक दूसरे को ईद मुबारक बाद देते हुए नजर आये।
नमाज अदा करने के बाद सभी लोगो ने एक दूसरे को मुबारक बाद एवं बधाइयाँ दी।ईद को लेकर सभी बच्चे ने काफी ज्यादा ही उत्साहीत थे।नगर पंचायत परसा बाजार के मुख्य पार्षद सह वार्ड मोहम्मद करमुल्लाह अख्तर अली मोहम्मद सलीम अंसारी मोहम्मद युसुफ सलामत हुसैन मोहम्मद मोख्तार कौसर अली नदीम सिद्दिकी नोशेर आलम कलामुद्दीन मतलूब आलम नौशाद आलम जाहगीर आलम अलाउद्दीन शाहिद हुसैन जावेद अख्तर महमूद आलम डा बुधन सागीर कमरुद्दीन सबीर हुसैन मोहम्मद फिरोज सागीर अंसारी नाजीर हुसैन असलम मोहम्मद हसीब मकसूद आलम मेराज सिद्दीकी अफजल आलम इस्लामुद्दीन मुजीबुल रहमान रहमुद्दीन मोहम्मद मोबिन कैमुद्दीन सैफ दिन मोहम्मद कलीम मोहम्मद फारूक कमालुद्दीन मोहम्मद कुर्बान अली इत्यादि सैकड़ो नमाजियों ने ईदुल फ़ित्र का नमाज अदा किये।
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि ईदुल फित्र का त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र के जमा मस्जिदों व ईदगाहों पर पुलिस बल कि तैनाती किया गया था।तथा पुरे दिन प्रशासन की गाड़ी गस्ती करती रही।
Comments are closed.