बिहार न्यूज़ लाइव / अजमेर/ डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम अख्तर के खिलाफ राजकार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस में दो गुटों में हो गया हैं। सचिन पायलट समर्थक कांग्रेसी महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, विजय जैन सहित अन्य कांग्रेसी नेता पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख़्तर इंसाफ़ के पक्ष में आ गए हैं।
कांग्रेसी नेता इन्साफ़ अली ने कहा कि यदि पूर्व राज्यमंत्री नसीम अख़्तर इंसाफ़ की गिरफ़्तारी हुई तो प्रदेश भर में आन्दोलन होगा ।
ज्ञातव्य है कि मंगलवार को रीट कार्यालय शांति व अहिंसा विभाग व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति केज़िला स्तरीय गांधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न चरणों में किया गया । जिसमें बताया गया कि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख़्तर इंसाफ़ व इनके पति अपने समर्थकों के साथ आकर वहाँ हंगामा किया । पुलिस ने इनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया ।
शुक्रवार को नसीम के पति कांग्रेस नेता इंसाफ अली ने पायलट समर्थित नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर जिला कांग्रेस में गुटबाजी करने का आरोप लगाया। इंसाफ़ ने कहा- राठौड़ साहब कार्यकर्ताओं को एमएलए, एडीए चेयरमैन और अन्य पदों पर पद आसीन करने का झांसा देना बंद करो। यह सब तो आलाकमान का काम होता है, विधायक जनता बनाती है। इंसाफ ने कहा- पूर्व मंत्री नसीम के खिलाफ साजिद पूर्वक मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पीछे राजनीतिक स्वार्थ स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है।
इंसाफ़ अली ने मुकदमे को झूठा करार देते कहा कि जिस अधिकारी विजय सिंह चौहान ने मुकदमा कराया है, उसके पार्टी विरोधी आचरण और भ्रष्टाचार गतिविधियों को लेकर पूर्व राज्यमंत्री नसीम अख़्तर इंसाफ़ पिछले 2 साल से मुख्यमंत्री स्तर पर शिकायतें कर रही थी। 2 साल में 9 बार पीएमओ को पत्र लिखे गए। अभी ताजा पत्र में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि विजय सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा- निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोग संगठन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इंसाफ अली ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना महंगाई राहत शिविर की सफलता के कारण आमजन में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है। खुद मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
ऐसी हालत में भाजपा मानसिकता के अधिकारी महंगाई राहत शिविर की उपेक्षा कर राज्य सरकार की योजना को विफल करने पर उतारू है। पूर्व राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने इसका विरोध किया था नतीजा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। इंसाफ अली ने चेतावनी दी है कि नसीम अख्तर की गिरफ्तारी हुई तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नसीम और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा राजनीतिक व्यवस्था के कारण दर्ज किया गया है। कुछ लोग चाहते हैं कि नसीम जेल जाए और उनका भविष्य खराब हो जाए।
इंसाफ़ अली ने कहा कि राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के भाई सरपंच विष्णु सिंह भाजपा नेताओं के साथ मिलकर पूर्व राज्यमंत्री नसीम और उनके परिजनों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, यह राजनीतिक नैतिकता गिरावट को प्रदर्शित करना करता है।
जबकि नसीम अख्तर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में कश्मीर तक साथ चली है। उनकी इस सक्रियता से प्रतिद्वंदी नेता बौखलाए हुए हैं। यह भी सही है कि कांग्रेस आलाकमान वर्तमान में नसीम अख्तर को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं, शायद यही कारण है कि राजनीतिक व्यवस्था के कारण कुछ नेताओं ने साजिश पूर्वक झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं।
शुक्रवार को विजय लक्ष्मी पार्क में सभी कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। इसके बाद विरोध करते हुए एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से विकास अधिकारी के खिलाफ जांच करवाने की मांग की ।
Comments are closed.