भागलपुर में उच्च विद्यालय घोघा, कहलगांव में कुश्ती खेल विधान का स्मॉल सेंटर प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति दी गई।
भागलपुर में उच्च विद्यालय घोघा, कहलगांव में कुश्ती खेल विधान का स्मॉल सेंटर प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति दी गई।
Bihar News Live/भागलपुर:– शुक्रवार को
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के प्रयास से भागलपुर में उच्च विद्यालय घोघा, कहलगांव में कुश्ती खेल विधान का स्मॉल सेंटर प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति दी गई है।
वर्णित स्मॉल सेंटर में 10 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं को योग्य प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षक की नियुक्ति बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा की जा रही हैजो प्रक्रियाधीन है।प्रशिक्षक को प्रतिमाह अधिकतम 25 हजार का मानदेय दिया जाएगा।खेलो इंडिया स्माल सेंटर गैर आवासीय होंगे इसमें कुल 30 बालक एवं बालिकाओं का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।
जो 12 अगस्त 2023 को उच्च विद्यालय घोघा में आयोजित की जाएगी। जो भी खिलाड़ी इस योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं उन्हें जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय भागलपुर में अपना निबंधन कराना होगा।निबंधन के समय :आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज का फोटो देना अनिवार्य होगा।
निबंधन हेतु 11 अगस्त 2023 तक आवेदन दिए जा सकेंगे। स्मॉल सेंटर प्रशिक्षण केंद्र के खुल जाने से ग्रामीण इलाकों एवं कहलगांव के आसपास के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को खेल किट्स एवं खेल के संबंधित सारे उपकरण उपलब्ध निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।उच्च विद्यालय घोघामें इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए अत्याधुनिक कुश्ती के मैच एवं उपकरण की व्यवस्था खेलो इंडिया के तहत की जाएगी।
प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय घोंघा से बात की गई है उनके द्वारा भी इसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से उन्हें पत्र भी शीघ्र दिया जाएगा।खेलो इंडिया के तहत बिहार में प्रथम चरण में 32 जिलों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है 15 अगस्त 2023 को इसकी विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।प्रथम चरण में भागलपुर में कुश्ती का प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है।अगले चरण में खो-खो वॉलीबॉल रग्बी इत्यादि खेलों का भी स्मॉल सेंटर स्वीकृत किए जाएंगे।
Comments are closed.