समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के एरोत मुसहरी जाने वाली मुख्य पथ के फत्तेहपुर टर्निग से आगे चिमनी मोड़ के समीप तीन की संख्या में अपराधियो ने पिस्तौल का भय दिखा कर छीना मोटर साइकिल।
बिहार न्यूज़ लाइव/ लिखित आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पहुँच कर घटना को कर रहे है जाँच पड़ताल।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र से होकर जाने वाली एरोत मुसहरी मुख्य पथ से रात्रि करीब 8 बजे संजीत कुमार-पिता-विनोद पासवान-ग्राम-धनहर-थाना-वारिस नगर-जिला-समस्तीपुर ने अपने ससुराल फत्तेहपुर जा रहा था।उसी क्रम करुआ चौक से कुछ ही दूरी पर आगे एक युवक ने मुझे हाथ का इशारा देकर रोका तथा कहा कि मुझे भी थोड़ा दूर ले चलिये।में उसे अपने मोटर साइकिल पर पीछे बैठा लिया।जब हम फत्तेहपुर टर्निग के पास पहुचे तो में पीछे बैठे युवक को कहा कि अब हम यहाँ से अपने ससुराल फत्तेहपुर जाएंगे।उसी समय अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर मेरे कनपट्टी में सटा दिया और बोला कि जहाँ में कहता हूँ वहाँ चलो नही तो गोली मार दूँगा।में डर से अपनी मोटर साइकिल को आगे बढाये उसी बीच एक मोटर साइकिल पर दो सवार युवक ने मुझ से साइड लेकर आगे बढ़ा।
जब में हसनपुर के नजदीक सुन सान जगह चिमनी मोड़ के पास पहुचे की एका एक मोटर साइकिल पर से दो अपराधियो ने उतर कर मेरे मोटर साइकिल की चाभी खिंच लिया।तथा मेरे पीछे बैठे युवक ने मेरे कनपट्टी में पिस्तौल सटा दिया।जब में विरोध किये तो मुझे बुरी तरह मार पीट कर बुरी जख्मी कर दिया।तथा मेरा मोटर साइकिल छीन कर चला गया।जिसका रजिस्टेशन नम्बर-बीआर-33 ए टी-3037 है।में वहाँ से जान बचाकर किसी तरह पाव पैदल अपने ससुराल फत्तेहपुर आये और बेहोसी हालत में सारी घटना की जानकारी अपने ससुराल वाले को बताये।मुझे बेहोसी हालत देख ससुराल वालों ने मुझे फत्तेहपुर गाँव में एक निजी किलिनीक में इलाज के लिये भर्ती कराये।सुबह जब होस आया तो में अपने परिजन को अपराधियो के द्वारा मोटर साइकिल छीनने व मारपीट कर जख्मी करने की सूचना दिया।सुचना पाते ही संजीत कुमार के परिजन ने फत्तेहपुर गाँव पहुचे और वहाँ से संजीत कुमार को लेकर खानपुर थाना आये।और मोटर साइकिल छीनने व मारपीट करने की घटना में तीन अज्ञात अपराधियो के विरूद्व एक लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया।
वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने संजीत कुमार-पिता-विनोद पासवान-ग्राम-धनहर-थाना-वारिस नगर के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये दलबल के साथ घटना स्थल पहुच कर जाँच पड़ताल में जुट गये है।वही अपराधियो के द्वारा मोटर साइकिल छीनने की घटना के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।
Comments are closed.