हर्षोउल्लास के साथ खानपुर प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया गणतंत्र दिवस।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड मुख्यालय सहित सरकारी एंव गैर सरकारी,व पार्टी कार्यालय तथा ग्रामीण पंचायत क्षेत्रों में गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आन बान शान से तिरंगा झंडा को सलामी के साथ साथ हर्षोल्लास के साथ रंगा रंग कार्यक्रम समारोह आयोजित कर मनाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी,खानपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विपिन कुमार,पंयायत समिति परिसर में प्रखंड उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार राय,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवेंद्र कुमार,खैरी पंचायत भवन परिसर पर मुखिया मोनी कुमारी,दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत भवन परिसर पर मुखिया गोविंद कुमार,दिनमनपुर ग्राम कहचरी परिसर पर सरपंच लाल बाबू राम,जहाँगीरपुर पंचायत भवन परिसर पर मुखिया रुचि कुमारी,दिनमनपुर उत्तरी पंचायत भवन परिसर पर मुखिया तलअत फरीदा,उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के परिसर में प्रधानाध्यापक सैयद अली,दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में डायरेक्टर रामदेव सिंह,मनरेगा भवन परिसर में पीओ शशिकांत श्रीवास्तव,राजकीय मध्य विद्यालय सिरोपट्टी परिसर में प्रधानाध्यापक आमोद कुमार,श्रीपुरगार पशिचमी के पूर्व मुखिया राम नरेश राय ने अपने निवास स्थान पर झंडातोलन कर झंडा को दिया सलामी।सहित सभी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के अलावे सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो में जनप्रतिनिधियो एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराया।.