गोपालगंज: माझा अंचल में खाता 846 खेसरा 6420 रकबा 5 एकड़ श्मशान घाट की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में अपर समाहर्ता को दिया आवेदन
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट/गोपालगंज, मांझा प्रखंड मुख्यालय के पूर्व जिला पार्षद सह जदयू प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार पटेल, जदयू निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी, भाजपा नेता पूर्व मुखिया मनोरंज सिंह उर्फ रंजन सिंह ने
मांझा अंचल के खाता 846, खेसरा 6420 रकबा लगभग पांच एकड़ भूमि जिसमे सैकड़ों वर्षों से दर्जनों गांवों के लोगो का अंतिम दाह संस्कार होते आ रहा है!
उक्त भूमि को कुछ लोगो द्वारा मांझा अंचल कार्यालय से मिली भगत कर फर्जी कागज बनवाकर शमशान घाट की भूमि अतिक्रमण किया जा रहा है,। शमशान घाट की भूमि को लोक हित एवं जनहित में अतिक्रमण मुक्त कराने एवं अवैध रूप से नदी एवं सड़क की जमीन में गांव एवं सार्वजनिक छठ घाट के समीप बन रहे शवदाह गृह को रोकने को लेकर गोपालगंज अपर समाहर्ता श्री सुनील कुमार को आवेदन दिया गया।
आवेदन मे कहा गया है की इसके पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी बिट्टू कुमार राम, अंचल अधिकारी सुश्री अर्चिता भारती, थानाध्यक्ष विशाल आनंद जी को आवेदन दिया जा चुका है। स्थानीय पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने बताया की वर्ष 2016 से मांझा अंचल में स्थापित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी की कर सरकारी सार्वजनिक जमीन का बंदरबांट किया जा रहा है। दाह संस्कार के समय शमशान घाट की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगो द्वारा मार पीट एवं अमानवीय व्यवहार किया जाता हैं। अवैध रूप से चल रहे शमशान घाट की भूमि का जमाबंदी रद्द करने का भी मांग किया गया है।
आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं एवं ग्रामीणों में पूर्व जिला पार्षद सह प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार पटेल, जदयू निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी, भाजपा नेता पूर्व मुखिया मनोरंजन सिंह, राजद नेता सुनील कुमार बारी,पूर्व मुखिया अशोक कुमार, रबिंद्र राम, शत्रुध्न प्रसाद बारी, दिलीप कुमार पटेल, राजेश कुमार पटेल, साधु शरण प्रसाद बारी, लखीचंद बासफोर, अर्जुन बासफोर, कन्हैया प्रसाद, सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर आवेदन दिया है।