समस्तीपुर: होली पर्व को लेकर सख्ती से गस्ती करने के क्रम में खानपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई इकरार फारूकी ने शराब के नशे में हंगामा करते चार युवक को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार चार युवक के विरूद्व खानपुर थाना सनहा संख्या-575/23-धारा-37(c)दर्ज कर समस्तीपुर न्यायालय भेज दिया गया।
बिहार न्यूज़ लाईव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर बताते चले कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है।इसके बावजूद भी आए दिन पियकरों व शराब कारोबारियों ने शराबबंदी का मजाक उड़ा रहा है।वही समस्तीपुर जिला में पुलिस ने हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ- साथ शराब के नशे में पियक्कड़ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।फिर भी शराब तस्कर व पियक्कड़ मानने को तैयार नही है।वही ताजा मामला खानपुर थाना क्षेत्र का है।जहां बीती रात थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एसआई इकरार फारूकी पुलिस फोर्स के सहयोग से इलमासनगर चौक से शराब की नशे में हंगामा करते चार युवक को गिरफ्तार किया है।बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक पर चार युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था।
तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी इकरार फारूकी के साथ इलमासनगर पहुंचे।जहां चार युवक को शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार कर थाना लाये।वही नशे में हंगामा करते चार युवक की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक पर शराब के नशे में पियक्कड़ हंगामा कर रहा है।
जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये गस्ती दल के सहयोग से छापामारी के दौरान शराब के नशे हंगामा करते चार युवक को गिरफ्तार किये गये है।जिसे मेडिकल जाँच में चारो युवक को 1009% शराब पीने की पुष्टि की गई है।गिरफ्तार चारो शराबी के विरूद्व बिहार मद्य निषेद अधिनियम 2022 के तहत सुसंगत धाराओं के तहत सनहा दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेजा दिया गया है।
वही खानपुर थानध्यक्ष विपिन कुमार ने दृढ़ संकल्प के साथ बताया कि किसी भी हाल में-में अपने थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर शराब कारोबारी,शराबी एवं अपराधियो को तथा अवैध तरीके से कोई भी कारोबार करने वाले माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।इसके लिये पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में सघंन छापेमारी अभियान में चलाया जा रहा है।
Comments are closed.