समस्तीपुर: लड़की अपहरण के मामले में समस्तीपुर आदर्श नगर थाना के सबइंस्पेक्टर अर्चना कंचन ने 7 दिनों के अंदर लड़की को बस स्टैंड से किया बरामद।
लड़की अपहरण के मामले में समस्तीपुर आदर्श नगर थाना के सबइंस्पेक्टर अर्चना कंचन ने 7 दिनों के अंदर लड़की को बस स्टैंड से किया बरामद।
कांड के अनुसन्धानकर्ता सबइंस्पेक्टर अर्चना कंचन के दविश पर अपहर्ताओं ने लड़की को समस्तीपुर बस स्टैंड में छोड़ कर हुआ फरार।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू कॉलोनी के वार्ड-5 के निवासी दिनेश राम के पुत्र कमलेश कमल ने एक लिखित आवेदन देकर उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री दिव्या कुमारी ने अपने नाना अनूप राम के यहाँ पंजाबी कॉलोनी गली न01-धर्मपुर में रह रही थी।बताते चले कि नगर थाना के अंतर्गत रेलवे क्वाटर निवासी रत्न राम एंव उसके परिवार के लोग कुछ दिन पूर्व मुझे घर पर आकर धमकी दिया कि तुम अपने पुत्री की शादी मेरे लड़का मिथुन से कर दीजिये नही तो आपके पुत्री को अपहरण कर ले जाऊँगा।और अपने लड़के मिथुन से कर दूँगा।उस पर पंजाबी कॉलोनी गली न0 1 के निवासी कमलेश कमल ने कहा कि में अपनी पुत्री की शादी तुम्हारे लड़के से नही करूँगा।
उसी आक्रोश में रत्न राम,उनके पुत्र मिथुन राम,व उनके परिवार के लोग सहित अन्य अज्ञात लोगों के सहयोग से मेरी पुत्री दिव्या कुमारी को दिनाक-19/1/23 को समय करीब 630 बजे रेलवे गंडक कॉलोनी भगवती स्थान के निकट से शादी करने की नीयत से अपहरण कर ले गया।कुछ घण्टो के बाद जब मुझे पता चला की मेरी पुत्री दिव्या कुमारी को अपहरण कर ले जाने की तो पीड़ित कमलेश कमल ने अपने परिवार के साथ नगर थाना पहुचकर एक लिखित आवेदन दे कर राम,मिथुन राम,व उसके के परिवार के महिलाओ सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्व आरोप लगाते हुये नगर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाया।नगर थानाध्यक्ष ने पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन पर थाना कांड संख्या-18/2023 प्राथमिकी दर्ज करते हुये अनुसन्धान के लिये सबइंस्पेक्टर अर्चना कंचन को सौपा गया।
वही अनुसन्धानकर्ता श्री मति कंचन ने अपनी ततपरता दिखाते हुये घटना स्थल पहुच कर घटना की जाँच पड़ताल करते हुये अगल बगल के लोगो से भी पूछताछ की।तथा उन्होंने अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी करने लगी।जिसके दविश में आकर अपहर्ताओं ने अपहृता दिव्या कुमारी को 7 दिनों के अंदर समस्तीपुर बस स्टैंड में छोड़ कर फरार हो गया।अपहृता दिव्या कुमारी को बस स्टैंड में रहने की गुप्त सूचना सबइंस्पेक्टर अर्चना कंचन को मिला।सूचना मिलते ही महिला पुलिस फोर्स के साथ बस स्टैंड पहुचकर श्री मति कंचन ने अपहृता दिव्या कुमारी को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना ले आई।
तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार दिव्या कुमारी को मेडिकल कराते हुये 164 की व्यान के लिये न्यायालय ले गयी।वही अपहृता दिव्या कुमारी के बरामदगी के बारे में पूछने पर सबइंस्पेक्टर अर्चना कंचन ने बताई की अपहरण की घटित घटना में जाँच पड़ताल व अनुसन्धान के दौरान पता चला कि यह घटना प्रेम प्रसंग की मामला है।जिसे 164 के व्यान के बाद न्यायायल ने ससुराल जाने की आदेश दे दिया।
Comments are closed.