अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त अशोक पंडित को भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/अपने खेत में सब्जी के लिये भिंडी तोड़ने के क्रम में पति ने पत्नी सुनीता देवी की हत्या कर हुआ फरार।जिसे अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने अपनी ततपरता दिखाते हुये 48 घण्टे के अंदर हत्यारा पति अशोक पंडित को गिरफ्तार कर हत्या की मामला को किया खुलासा।मामला खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित कुंमहार टोला वार्ड 06 के निवासी अशोक पंडित की पत्नी सुनीता देवी उम्र 35 वर्ष को अपने ही पति अशोक पंडित से झगड़ा झंझट हुआ था।झगड़ा होने के बाद से अशोक पंडित घर से गायब हो गया।झगड़ा के एक दिन बाद सुनीता देवी ने अपने ही खेत में सब्जी के लिये भिंडी तोड़ने सुबह 5 बजे गई थी।जहाँ पति अशोक पंडित ने उक्त भिंडी खेत में पहुँच कर पत्नी सुनीता देवी से झगड़ा करते हुये भिंडी के खेत में पटक कर अपनी पत्नी सुनीता देवी की गला दबा कर हत्या कर फरार हो गया।
सुनीता देवी की हत्या की मामला तब पता चला जब किसान अपने खेत में काम करने जा रहे थे तब उस भिंडी की खेत में एक मृत महिला की शव को देख कर कर जोड़ जोड़ से हल्ला करने लगे हल्ला सुनकर अगल बगल के सैकड़ों लोग जुट गये।तथा स्थानीय लोगो ने दूरभाष से स्थानीय पुलिस को सूचना दिया कि भिंडी के खेत में एक महिला की शव होने की।शव होने की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुये स्थानीय लोगो से शव की पहचान कराने में जुट गये।स्थानीय लोगो ने मृत महिला की शव को देख कर अशोक पंडित की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई।शव की पहचान के बाद अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने शव को पोस्मार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया।
मृतक महिला सुनीता देवी के मायके से आये परिजन ने खानपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपने ही दमाद अशोक पंडित पर हत्या करने की आरोप लगाया है।वही अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने मृतक महिला सुनीता देवी के मायके से आये परिजन के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर हत्यारा अशोक पंडित के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर 48 घण्टे के अंदर पत्नी की हत्यारा अशोक पंडित को खुपिया तंत्र के माध्यम से अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया।