बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: नगरा.नगरा प्रखंड क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार को सत्संग सम्मेलन के पांचवे दिन छपरा से पहुंचीं प्रिया प्रभाकर ने अपने श्रद्धालु भक्तों के बीच कहा कि सेवा ही धर्म है,सच्चे मन से सेवा करनी चाहिए और फल की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए,बल्कि वे फल के लिए ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जैसा कर्म करता है,वैसा उसे फल मिलता है.सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है.उन्होंने कहा कि रामचरित्र मानस में हनुमान जी की सेवा संबंधित बातों को ध्यान में रखकर उतारने की जरूरत है.जो भी व्यक्ति संतों की वाणी पर अमल कर सेवा के रूप में जिंदगी में उतरता है,ताकि उसकी रास्ता कितना भी कठिन हो,
वह सरलता से अपनी मंजिल प्राप्त कर सकता है.यहां बताते चले की हर वर्ष की भांति इस वर्ष 42 वा सत्संग का आयोजन किया गया है।इस सत्यसंग सम्मेलन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं सत्संग सुनने पहुंचे थे।