हाजीपुर: दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को कप, मेडल, मोमेंटो तथा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित_
बिहार न्यूज़ लाइव/_डॉ० संजय( हाजीपुर)- नेहरू युवा केंद्र,वैशाली (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आज अंतिम दिन 200 मीटर बालिका दौड़, 400 मीटर बालक दौड़ एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
200 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम नीतू कुमारी,द्वितीय रेखा कुमारी एवं अंजली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर बालक दौड़ में प्रथम अंशु राज,द्वितीय कविकान्त किशोर एवं तृतीय प्रिंस कुमार स्थान प्राप्त किया।
फुटबॉल में पातेपुर ने वैशाली को 3-1 से हराया।
सभी विजेताओं विजेता खिलाड़ी को अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, अरुण कुमार,सचिव जिला खेल संघ वैशाली, रविन्द्र सिंह
जिला युवा अधिकारी,श्वेता सिंह,कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह,जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना) मुनेश कुमार आदि द्वारा कप, मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा युवाओं एवं खिलाड़ियों को बताया गया कि बहुत ही अच्छा लगता है
जब ग्रामीण स्तर के बच्चे जिला स्तर पर इस तरह के प्रतियोगिता में खेलते हैं।अभी चल रहे फुटबॉल में हमने देखा कि दोनों टीम काफी मशक्कत से गोल के लिए संघर्ष कर रहे थे, यही खेल भावना है जो अपने क्षेत्र को महान बनाता है। सभी खिलाड़ी निरंतर खेलते रहें और जिला की मान- सम्मान बढ़ाते रहें,यही हमारी कामना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी, श्वेता सिंह एवं संचालन कार्यक्रम लेखा पर्यवेक्षक, केदारनाथ सिंह द्वारा किया गया।
खेल में प्रति नियोजित शारीरिक शिक्षा शिक्षक,धीरज कुमार,हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव,सुबोध कुमार चौधरी,राजन कुमार,मो कलीम आरती,मथुरा प्रसाद,कारतिक कुमार,अजीत कुमार पंकज नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक उमेश कुमार यादव, बिपिन कुमार, हेमन्त कुमार, सुजीत गुप्ता, रजनीश कुमार, आदित्य कुमार चंदन कुमार, वरूण कुमार, माधुरी कुमारी, संगीता कुमारी, अणु कुमारी, आदित्य कुमार ठाकुर, संध्या सुमन,संतोष कुमार,प्रिंस कुमार,मुन्ना कुमार, प्रशासनिक सहायक, सिकंदर दास, जिला खेल कार्यालय से दुर्गेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.