बिहार न्यूज़ लाइव/ मुंगेर डेस्क: असरगंज, मुंगेर राजेश चौधरी की रिर्पोट/ प्रखंड के चौरगांव पंचायत अंतर्गत ममई गांव में भारतीय रिजर्व बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन इन्वेस्ट केयर संस्थान नई दिल्ली के चेयरमैन संयुक्ता सिन्हा ने माउश दवाकर किया। अपने संबोधन में श्रीमति सिन्हा ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस ग्राहक सेवा केंद्र से किसी भी बैंक की जमा एवं निकासी की जा सकती है। इसके साथ-साथ मनी ट्रांसफर , आधार बैंकिंग एवं बिल पेमेंट की भी व्यवस्था है।
इस अवसर पर केंद्र संचालक रामबरन शर्मा , रंभा देवी वार्ड सदस्य संजय पांडे समाजसेवी मनोरंजन पांडे, अजय यादव विमला देवी, रंजीत झा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। इधर गांव में भारतीय रिजर्व बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है कि अब हमें किसी भी बैंक का पैसा जमा -निकासी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
Comments are closed.