बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के ठोस व गीला कचरा प्रबंधन परियोजना के दुसरे चरण का शुभारम्भ मशरक के अरना पंचायत में हुआ।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी और अरना पंचायत के मुखिया अनील ठाकुर ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर अपशिष्ट ढोने वाली इ-रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अरना पंचायत को स्वच्छ रखना है।
प्रत्येक वार्ड में एक ठेला दिया गया,जिसमें 8 डब्बा,चार सूखा और चार गीला के लिए।वहीं एक इ-रिक्सा जो कि सभी कचरे को समुचित जगह पर लाकर रखेगा।इस कार्य के लिए हर वार्ड में बहाली की गयी है। मौके पर शिक्षक नेता संतोष सिंह, प्रखंड समन्वयक ठाकुर नितेश सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष कुमार ,अरना पंचायत के वार्ड समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौके पर शिक्षक नेता संतोष सिंह और मुखिया अनील ठाकुर ने प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी ने कहा अभियान का उद्देश्य स्वच्छ गांव समृद्ध बिहार, आओ सब मिलकर बनाएं स्वच्छ बिहार है।
इसके लिए पंचायत के सभी घरों में दो डस्टबिन दिया जाएगा वहीं सवेरे-सवेरे आपके घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जायेगा और सिटी बजायेगा। यह अभियान महिलाओं के सजगता और जागरूक होने से ही सफल होगा।
Comments are closed.