बिहार न्यूज़ लाइव बॉलीवुड डेस्क: ऑस्कर अवार्ड में बजा भारत का डंका. जी हां 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी भारत के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. आपको बता दें कि इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया. गाने को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।. जिस वक्त नाटू-नाटू गीत के लिए ऑस्कर का ऐलान हुआ उस वक्त पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा. वहीं, भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है. इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है. जाहिर सी बात है कि ऑस्कर अवार्ड में भारत को धूम मचाते देख सभी भारतीय गदगद हैं. वहीं इस सफलता पर नेताओं-अभिनेताओं सहित लोगों ने दिल खोलकर कर ऑस्कर विजेता टीम को बधाई दी है.
इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी ऑस्कर जीतने पर ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि “‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा सॉन्ग होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा. उन्होंने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई दी है. वहीं पीएम मोदी ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स को मिले इस सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई दी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने टीम RRR को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जिस गाने पर पूरे भारत ने डांस किया, वह वास्तव में वैश्विक हो गया है! वहीं ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा कि Oscars 2023 में भारतीय सिनेमा के लिए ऐसा ऐतिहासिक, गर्व और खुशी का पल सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म TheElephantWhisperers की टीम को बहुत-बहुत बधाई और सर्वश्रेष्ठ मूल गीत NaatuNaatu के लिए टीम RRR को भी बधाई . इसके साथ ही अजय देवगन ने भी इसे गर्व का पल बताया. उन्होंने कहा कि जैसा कि अक्सर कहा जाता है, सिनेमा एक यूनिवर्सल भाषा बोलता है.
अजय देवगन ने कहा कि RRR और TheElephantWhisperers की टीमों को उनकी Oscar जीत के लिए बधाई। यह एक गर्व का का पल है” इनके अलावा सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने भी ऑस्कर विजेताओं की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए गई ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई.
उन्होंने कहा कि बहुत ही खूबसूरती से इस चीज को दर्शाया गया है कि कैसे साउथ इंडिया में रहने वाला एक कपल एक अनाथ हाथी की केयर करता है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि कार्तिकी गोंजाल्विस और पूरा क्रू ये जीत डिजर्व करता था’.
आपको बता दें कि इंडिया से दीपिका पादुकोण को ऑस्कर 2023 के लिए प्रेजेंटर के तौर पर चुना गया. इस तरह ऑस्कर अवार्ड में भारत का डंका बजते देख देश में खुशियों का माहौल है.
Comments are closed.