बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/नालसा के आदेशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बुधवार को विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रखंड के बरियारपुर स्थित विधिक सहायता केंद्र में आदिवासी महिलाओं को विधि जानकारी दी गई.
आयोजित विधिक जागरूकता कैंप में रिटेनर अधिवक्ता अंजिता रानी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी महिलाएं आपने आपको कमजोर ना समझे आप समाज की मुख्यधारा से जुड़े और अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति सचेत रहें अगर आपके किसी प्रकार के अधिकार का हनन हो रहा हो या शोषण हो रहा हो तो आपके अधिकार की रक्षा सदैव न्यायालय करने के लिए तत्पर है.
यह कहा कि शोषण के प्रति सचेत रहे एवं अपने आप को असहाय ना समझे.कार्यक्रम का संचालन पीएलवी संजय कुमार ताती कर रहे थे इस अवसर पर आशा देवी, अनुपम देवी, पूनम देवी, स्नेहा कुमारी, पूजा देवी, रीना देवी, नेपाली मंडल, मनोज कुमार, दिलीप कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Comments are closed.