बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: बुद्ध पूर्णिमा की तैयारी को ले बैठक । जीरादेई ।प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा टोले बुद्धनगर बंगरा गांव में रविवार को बुद्ध पूर्णिमा की तैयारी को ले बैठक आयोजित किया गया । बैठक में निर्णलय लिया गया कि आगामी 5 मई 2023 को तीतिर स्तूप पर भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना के पश्चात बौद्ध दर्शन के मूल स्वरूप एवं तीतिर स्तूप के विकास पर परिचर्चा आयोजित किया जाय तथा दोपहर से मेला एवं बौद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाय तथा सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय ।
शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तीतिर स्तूप का अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दरौली विधायक सह पर्यटन उधोग विभाग के सभापति सत्यदेव राम अहर्निश प्रयास कर रहे है ।शोधार्थी ने बताया कि विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में इस मुद्दे को रखे है जिसका जांच प्रतिवेदन अंचल कार्यालय तथा जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा में भेज दिया गया है ।उन्होंने आशा व्यक्त किया कि शीघ्र ही तीतिर स्तूप को विश्व पर्यटन स्थल का दर्जा मिल जाएगा ।उन्होंने बताया कि सिवान सांसद कविता सिंह के द्वारा सांसद निधि से भवन निर्माण की स्वीकृति दिया जा चुका है तथा स्थानीय मुखिया के द्वारा बुद्ध मंदिर परिसर में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है
साथ ही जीरादेई प्रखण्ड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा भवन निर्माण एवं स्थानीय जिला पार्षद प्रमोद कुमार द्वारा सड़क का पिच करण एवं शौचालय बनाने का आश्वासन दिया गया है ।इस मौके पर स्थानीय मुखिया नुरनबाब अंसारी ,सरपंच चुन्नू सिंह ,सिवान तीतिर स्तूप बौद्ध बिहार विकास मिशन के अध्यक्ष माधव शर्मा,अशोक सिंह ,शिवनाथ राम ,गौरीशंकर राम,मंटू कुशवाहा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गण उपस्थित थे ।
Comments are closed.