*फूड ऑफिसर के द्वारा किया गया कावड़िया पथ में खुले होटल का निरीक्षण।*
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर के सूलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के तीसरे दिन आज पूर्णिया से आए फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने सुल्तानगंज स्थित स्थाई और अस्थाई होटल का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी होटल वाले को कहा गया है की कावडियो को खाना अच्छी दें और दुकानदार को सख्त हिदायत भी दिया गया है कि खाना को ढक कर रखें और जिलाधिकारी के द्वारा तय किया हुआ ही रेट ले।
वही कावड़ियो ने बताया कि खाना की क्वालिटी तो अच्छी है लेकिन सभी होटल में ठंडा खाना परोसा जाता है ।जिसके बाद इंस्पेक्टर ने होटल वाले को गर्म खाना परोसने को कहा।
Comments are closed.