नगर आयुक्त की कार्यशैली से लोगों की है काफी उम्मीदें, निगम व्यवस्था को पटरी पर लाने की हो रही है कोशिश
मो. अयूब
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: । नव पदस्थापित नगर आयुक्त सुमित कुमार ने नगर निगम की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं,लगातार सफाई कार्य और नालों का निरीक्षण कर रहे हैं और मिशन मोड 40 के तहत जिस तरह से नालों की सफाई कराने की दिशा में काम कर रहे हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक ऊर्जावान नगर आयुक्त निगम को मिला है, इस बार बरसात में आम लोगों को जल-जमाव से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
बता दें कि हाल ही में नगर आयुक्त का पदस्थापन हुआ है और पदस्थापन के बाद से ही नगर आयुक्त सुमित कुमार ने नगर निगम की हालात का जायजा लेते हुए लचर व्यवस्था को पटरी पर लाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि जल-जमाव की समस्या नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नव पदस्थापित नगर आयुक्त ने योगदान देने के तुरंत बाद मीडिया कर्मियों से भी शहर की समस्याओं से रूबरू हुए थे। शहर की ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है, सबसे ज्यादा परेशानी डबल डेकर निर्माण को लेकर भी हो रही है, चुकी डबल डेकर निर्माण से शहर की अधिकांश नाला जाम है जिससे नालों की पानी का निकासी बंद है। सरकारी आंकड़ा के अनुसार 15 जून से बरसात का आगमन हो जाता है और 3 माह तक बरसात का सीजन रहता है,
इस दृष्टिकोण से नगर आयुक्त ने शहर की ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम को संजीवनी देने में लगे हुए हैं। नगर निगम की सफाई व्यवस्था को भी पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की जा रही है, बरसात से पूर्व नालों की सफाई युद्ध स्तर पर हो रही है, नगर आयुक्त पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकर कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि नगर निगम की वर्तमान व्यवस्था में निश्चय ही बदलाव आएगा।
वहीं शहरवासियों को जल-जमाव से पूरी राहत तो नहीं, लेकिन कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, चुकी नगर आयुक्त का विशेष फोकस है कि जाम नालियों को बरसात से पूर्व सफाई हो जाय, ताकि बरसात के दिनों में पानी निकासी होने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। फिलहाल बरसात आने में अभी डेढ़ महीना से ऊपर का समय है, ऐसे में उम्मीद है कि बरसात से पूर्व अधिकांश नालों की सफाई हो जाएगा।
क्योंकि जलजमाव की समस्या का मूल कारण है शहर की नालियों का जाम रहना ऐसे में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से बचाना है तो नगर निगम प्रशासन को हर हाल में जाम प्रणालियों को सफाई कराना होगा।
Comments are closed.