बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: एकमा । स्थानीय प्रखंड के पारसा गढ स्थित दीपेश्वर विद्या निकेतन के प्रांगण में संस्कृति उद्या उत्यान समिति न्यास सेवा विभाग छपरा के तत्वधान में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
जहां पटना एम्स के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत कुमार पाण्डेय तथा अन्य सहयोगियों के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच कैंसर महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही इसके बचाव को लेकर शिविर में डॉ जगजीत पांडेय द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया । उन्होंने ने बताया कि कैंसर ज्यादातर लोगों में जब अंतिम स्टेज में पहुंच जाता है ।
तभी उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चलता है । उस स्थिति में कैंसर लाइलाज हो जाती है । इसलिए कैंसर के प्रति हमें जागरुक एवं सजग रहने की आवश्यकता है । अगर कैंसर फर्स्ट स्टेज में ही पता लग सकता है तो उसे ठीक किया जा सकता है । डॉ जगजीत पांडेय द्वारा सारण जिले के विभिन्न प्रखंड व पंचायतों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है । जहां लोगों को जागरूक कर इस कैंसर महामारी से बचाया जा सकता है । श्री पांडे ने बताया कि डब्ल्यूएचओ का एक अपना सिस्टम है कि उनके द्वारा बताया गया है कि 2025 तक हर घर में एक कैंसर पीड़ित मरीज मिलेंगे । अगर इसके प्रति लोग आज से ही ठान ले कि हमें कैंसर से हर हाल में मुक्त रहना है ।
तो इससे लोगों को बचाया जा सकता है । सिर्फ लोगों को जागरूक कर । इस मौके पर पारसा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी जिला पार्षद भाग एक के भीम सिंह प्रेम कुमार सिंह राजू राय संजय सिंह नागेंद्र कुमार विष्णु शरण तिवारी जयराम तिवारी सिपाही राम सत्येंद्र राय आदि लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने पर डॉ जगजीत पांडेय को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि इस मुहिम में हम आपके साथ हैं ।