बिहार न्यूज़ लाइव /BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के KG मार्ग एरिया में HT टॉवर की पांचवीं और छठवीं मंजिल पर BBC का ऑफिस है. यहां IT की 24 मेंबर्स की टीम ने रेड की है. सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया. वहीं मुंबई के सांताक्रूज इलाके में BBC स्टूडियोज पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है….इसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है. वैसे BBC पर छापा पड़ने से देश में राजनीति शुरू हो गयी है. BBC के ऑफिसों पर कार्रवाई को कांग्रेस ने PM मोदी पर बनी उसकी डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा है. पार्टी ने कहा कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया और अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है.
कांग्रेस ने कहा कि देश में इस वक़्त अघोषित आपातकाल है. वहीं BBC के ऑफिसों पर रेड के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यहां हम अडाणी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’. वहीं BBC के ऑफिसों पर IT रेड की खबर को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने चौंकाने वाली खबर बताया है. मोइत्रा ने ट्वीट किया कि BBC के दिल्ली दफ्तर में आयकर की छापेमारी…बहुत खूब…चौंकाने वाला. वैसे कांग्रेस के बयान के बाद भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आपातकाल की बात न करे. उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी की बात करने वाले खुद आइना देखें. भाजपा सांसद ने कहा कि एओ. ह्यूम की बनाई पार्टी कांग्रेस का चाल, चरित्र अभी भी ब्रिटिश ही है. उन्होंने कहा कि लगता है
अंग्रेजों ने 1947 में भारत छोड़ने के बाद बीबीसी के विघटनकारी एजेंडे को देश में आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस को सौंप दिया था. उन्होंने कहा कि खैर, आपातकाल और प्रेस की आजादी की बात करने वालों को आईना जरूर देखना चाहिए. वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी पर आयकर विभाग नियमानुसार और संविधान के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस को समझना होगा कि भारत संविधान और कानून के हिसाब से चलता है. यहां चाहें कोई भी एजेंसी हो, ये पिंजड़े का तोता नहीं रहीं, जैसा सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस शासन में कहा था. ये एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कंपनी सही से काम कर रही है, तो डर कैसा. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. इसी बीच इसी बीच बीजेपी ने BBC को सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया है. अब देखना यह है कि IT के रेड में कौन सा सच निकल कर सामने आता है.
Comments are closed.