बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी|अंतरराष्ट्रीय रामायण उत्सव पर नमो घाट वाराणसी पर सायंकालीन संगीत संध्या का भव्य आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रख्यात सितार वादक पद्मश्री पं शिवनाथ मिश्रा थे साथ में अधिकारी डॉक्टर लव कुश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
इसके पश्चात प्रख्यात गायक डॉक्टर विजय कपूर द्वारा श्री राम भजन की अनेक भजनों की प्रस्तुति मनोहरी ढंग से हुई खचाखच भरे भीड़ में विजय कपूर ने अपने गायन की शुरुआत राम जपते रहो काम करते रहो ,रामा रामा जपते जपते बीते रे उमरिया ,नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो ,धर्म अपना सनातन है आदि भजनों को गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया|
डा कपूर के साथ तबले पर प्रख्यात युवा तबला वादक सुमंत कुमार चौधरी,बांसुरी पर सुधीर कुमार गौतम,साइड रीदम फर संजय श्रीवास्तव थे| सह गायन में शेर बहादुर सिंह ,धनंजय कुशवाहा, अजीत कुमार अविनाश कुमार,काजल तिवारी,अंशिका श्रीवास्तव हिमांशु दुबे ,इत्यादि कलाकारों ने साथ दिया|
Comments are closed.