सारण: जयप्रकाश विश्वविद्यालय बीएड परीक्षा फॉर्म 5 अगस्त से भरा जाएगा , बीएड महाविद्यालयों के सचिव व प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न…..
जयप्रकाश विश्वविद्यालय बीएड परीक्षा फॉर्म 5 अगस्त से भरा जाएगा
, बीएड महाविद्यालयों के सचिव व प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न
फोटो 10 बैठक में भाग लेते कुलपति,कुलसचिव,सेसेडीसी व अन्य
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण (बीएड) महाविद्यालयों के सचिव/प्राचार्यों की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में माननीय कुलपति महोदय ने शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता, नियमित रूप से वर्ग संचालन और पारदर्शिता के साथ महाविद्यालयों के संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों को अबतक नैक की मान्यता प्राप्त नहीं हुई है, वे सभी महाविद्यालय नैक की मान्यता प्राप्त करने की दिशा में तेजी से जुट जाएं।
बैठक में माननीय कुलपति महोदय ने जानकारी दी कि बीएड पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म 5 अगस्त तथा बीएड पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म 16 अगस्त से भरे जाएंगे।
बैठक में कुलपति ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की एक कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। यह कमिटी शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने, इन महाविद्यालयों के प्रबंधन को बेहतर करने, नैक की मान्यता के लिए आवश्यक वर्कशॉप आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक सुझाव एक सप्ताह के अंदर देगी।
इस कमिटी में प्रतीक बीएड कॉलेज के मुकेश राय को अध्यक्ष तथा शुभवंती बीएड कॉलेज के सतीश कुमार राय, राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज के जयप्रकाश सिंह, रामाधार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, श्याम शंकर पाण्डेय, बैकुंठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, अश्विनी कुमार सिंह, गोरख सिंह बीएड कॉलेज तथा अमरीश राय, मथुरा सिंह बीएड कॉलेज को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. वीरेंद्र कुमार, कुलसचिव प्रो. नारायण दास सहित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के सचिव एवं प्राचार्य उपस्थित थे।
Comments are closed.