अजमेर: जयपुर घाट पर जलाभिषेक दुग्घाभिषेक एवं सहस्त्रार्चन पूजन ,2100 शालिग्राम भगवान का होगा पूजन…..
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में शुक्रवार को परमा एकादशी को प्रातः 10 बजे से 2100 शालिग्राम भगवान् का पुष्कर के जयपुर घाट पर जलाभिषेक दुग्घाभिषेक एवं सहस्त्रार्चन तथा पूजन किया जायेगा। तत्पश्चात फलाहार प्रसाद वितरण किया जायेगा ।
यह जानकारी देते हुए सुनीत झा व चॉदा देवी के अनुसार इस अवसर पर विष्णु सहस्त्रनाम के साथ शालिग्राम भगवान् के तुलसी दुर्वा विल्वपत्र पुष्प से सहस्रार्चन की जायेगी। जो
अखण्ड सौभाग्य को प्राप्त करते हैं। यह पूजन कार्यक्रम पुष्करराज के पं कैलाश करीठ के द्वारा कराया जाएगा।
बताया गया कि जिसमें तुलसी बिल्वपत्र पुष्प दुर्वा तिल अथवा अपनी रूचि अनुसार सहस्त्र अर्चन की सामग्री पूजनकर्ता को
साथ लेकर आना होगा । जिन सभी भक्त गणो को शालिग्राम भगवान् का अभिषेक एवं सहस्त्र अर्चन कराया जाएगा। भक्तों से किसी तरह का कोई शुल्क या दक्षिणा नहीं ली जायेगी ।
Comments are closed.