बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप मिनी ट्रक और वाइक की सीधी टक्कर में वाइक सवार युवक की मौत मोके पर हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिसे अलीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में जमुई रेफर कर दिया। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के अमपरपुर गांव के वुद्धन महतो के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। अन्य घायलों में इस्लामनगर गांव के भोला यादव, तथा साँपो गांव के सुधीर यादव के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि मिनी ट्रक अलीगंज बाजार की तरफ से आ रही थी, तभी ट्रक का सन्तुल बिगड़ गया, ट्रक पहले सड़क किनारे भैस चरा रहे भोला यादव को ठोकर मारा, जब गिर गए तो लोगो ने ट्रक का पीछा किया, उसी दौरान बाइक सवार राकेश कुमार की वाइक और ट्रक का सीधी टक्कर हो गई। इस दौरान राकेश की मृत्यु मौके पर ही हो गई। बताया जाता है कि राकेश गया से परीक्षा देकर अपने वाइक से वापस अपना घर लौट रहा था तभी यह घटना घटी।
घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा तैयार कर पॉर्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया। इस दुर्घटना में मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई। उक्त मिनी ट्रक चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत साँपो गांव का बताया जाता है। ट्रक असन्तुलित होकर सड़क के नीचे चला गया। बाद में चंद्रदीप पुलिस के सहयोग ट्रक को चंद्रदीप थाना लाया गया।