बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थानां क्षेत्र के अलीगंज बाजार भारतीय स्टेट बैंक बैंक के समीप गुरुवार को करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार छात्र को ठोकर मार दी,जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोंगो के सहयोग से अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा युवक की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया, जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्र की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव निवासी सुनील पासवान के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है।मिली जानकारी अनुसार छात्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक से अलीगंज बाजार जा रहा था।जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार छात्र को जोरदार ठोकर मार दी।जिससे छात्र सन्नी कुमार की मौत हो गई।जबकि बाइक पर एक अन्य सवार साथी बाल-बाल बच गया।दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि यह दुर्घटना आधे रोड पे बालू रहने के कारण हुआ है।जिससे बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया,और ट्रक उसके कमर पे चढ़ गई।
घटना की सूचना पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया। वहीं सड़क पर गिरे बालू को रोड से साइड करवाया।बताया जाता है कि मृतक छात्र 16 जनवरी को काम करने के लिए चेन्नई जाने वाला था।छात्र की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया।मां , भाई सहित अन्य परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो रहा है।
Comments are closed.