बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:
बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद आए दिन शराबबंदी का मजाक बनाया जा रहा है।हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ- साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ताजा मामला जमुई जिला अंतर्गत चन्द्रदीप थाना क्षेत्र से है, जहां पुलिस ने शराब की नशे में हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार किया है।बता दें कि जमुई जिला अंतर्गत चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के कोदबरिया गांव में एक शराबी शराब पीकर गांव में हंगामा कर रहा था। तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंद्रदीप पुलिस को दिया।
चन्द्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक रफीक आलम अपने दल बल के साथ कोदबरिया गांव पहुंचे, जहां शराब के नशे में हंगामा करते रामप्रवेश रविदास पिता स्वर्गीय ख्याली रविदास को गिरफ्तार किया गया।जानकारी देते हुए चन्द्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कोदबरिया गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में शराब पीकर हंगामा कर रहा है।
जिसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया और कोदबरिया गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान शराब के नशे हंगामा करते रामप्रवेश रविदास पिता स्वर्गीय ख्याली रविदास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की शराब पीने की पुष्टि की गई है। गिरफ्तार शराबी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि शराबबंदी वाले बिहार में आखिर शराब आती कहां से है। शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है, बनाई जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं। देशी या नकली विदेशी शराब जब जहरीली हो तो लोगों की जान भी जा रही है। आखिर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ निश्चय व तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद राज्य में शराबबंदी क्यों विफल होती दिख रही है।बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है।
राज्य भर में शराब पीना, पिलाना, बेचना व रखना जुर्म के दायरे में आता है।हालांकि, कोई दिन ऐसा नहीं बीतता होगा जिस दिन कानून का उल्लंघन ना होता हो। चन्द्रदीप थानध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि किसी भी हाल में शराब,शराबी एवं अवैध बालू के कारोबार में माफिया एवं कारोबारी को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस छापेमारी अभियान में चन्द्रदीप थानाअध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक रफीक आलम के साथ पुलिस के जवान शामिल थे।