बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई: जमुई जिले की चन्द्रदीप पुलिस इन दिनों बालू माफियाओं पर पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रही है। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शोर्य सुमन के निर्देश पर बालू माफियों पर नकेल कसने को लेकर कारवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चंद्रदीप पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव की ओर दो महिंद्रा ट्रैक्टर अवैध बालू लादकर जा रही है।
पुलिस ने जब दोनों ट्रैक्टर का पीछा किया तब ट्रैक्टर चालक बालू गिरा कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र में बीते 2022 जुलाई महीने में जमुई जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से बालू उत्खनन भंडारण एवं परिवहन करने वाले माफियाओं पर पूरी सख्ती के साथ छापेमारी कर कारवाई की गई थी। बालू माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग एवं चंद्रदीप पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर बालू के अवैध भंडारण स्थलों पर छापेमारी की गई थी।
बालू के अवैध भंडारण करने वालों बालू माफियाओं एवं जमीन के स्वामी को चिन्हित कर उन लोगों के खिलाफ खान निरीक्षक गौरंग कृष्णा के द्वारा चंद्रदीप थाने में केस दर्ज किया गया था।बालू के अवैध भंडारण एवं परिवहन मामले में कई बालू माफिया जेल के सलाखों की हवा खा भी चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बालू तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी अनुसार चंद्रदीप पुलिस को सूचना गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव की ओर दौ महिंद्रा ट्रैक्टर अवैध बालू लादकर जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब दोनों अवैध लदे बालू ट्रैक्टर का पीछा किया तब दोनो ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देख सहोड़ा गांव में सड़क के किनारे बालू गिरा कर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने मौके से दोनों महिंद्रा ट्रैक्टर को जप्त कर ट्रैक्टर चालक व एक वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों ट्रेक्टर को थाना लाकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।चन्द्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि रविवार की दोपहर गस्ती के दौरान थानाक्षेत्र के सहोड़ा गांव में दोनों ट्रेक्टर चालक पुलिस को आता देख चालाक बालू गिराकर वाहन भागने लगा।जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रेक्टर को जप्त किया।मोके से ट्रेक्टर चालक व एक वाहन सवामी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ट्रेक्टर चालाक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के संदीप कुमार ग्राम खेउसर एवं दूसरे ट्रेक्टर के स्वामी की पहचान बजरंगी यादव ग्राम घरसंडा के रूप में हुई है।चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक एवं ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि चन्द्रदीप थाना क्षेत्र मे अबैध बालू खनन परिवहन एवं भंडारन रोकने को लेकर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम बेहद सख्त है। बावजूद इसके बालू माफिया धड़ल्ले से बालू के खेल में मालामाल हो रहे हैं।माफिया निर्भीक होकर नियमों को ताक पर रखकर अवैध बालू परिवहन कर रहे हैं।
जिससे इलाके में अवैध बालू सप्लाई का काम जोरों पर चल रहा है। जिससे माफियाओं की चांदी कट रही है। हालांकि चंद्रदीप पुलिस के इस पुलिसिया कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है।चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने इस बाबत बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी हाल में अवैध कारोबार करने वालों को पनपने नहीं दिया जाएगा। साथ ही इस धंधे में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.