बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई / लोजपा रामविलास सुप्रीमो एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तीखा वार किया है। जमुई शहर के निजी विवाह भवन में लोजपा रामविलास के द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में पधारे सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के सरकारी खर्चे पर नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने की बात कर हर राज्य में घूम रहे हैं। नीतीश कुमार बताएं क्या बिहार के हत्या भ्रष्टाचार के मॉडल को लेकर पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।
वर्तमान प्रधानमंत्री गुजरात मॉडल के आधार पर प्रधानमंत्री बने नीतीश कुमार बतावे उनका क्या मॉडल है। साथ ही चिराग पासवान ने बिहार सरकार के जातीय जनगणना और शिक्षक नियमावली को लेकर भी बड़ा सवाल किया है।
Comments are closed.