बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई नगर परिषद एवं क्षेत्र एवं नगर पंचायत सिकंदरा के विभिन्न पदों पर डाले गए मतों की गणना मंगलवार की सुबह प्रारंभ कराई जाएगी। स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए जमुई के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा आदेश निर्गत किया गया है।श्री सिंह ने बताया कि जमुई नगर परिषद में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 87 केंद्र बनाए गए थे वहीं सिकंदरा नगर पंचायत के मतदान हेतु 17 मतदान केंद्रों का गठन किया गया था उक्त मतदान केंद्रों पर कल दिनांक 18 दिसंबर 2022 को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जमुई नगर परिषद क्षेत्र एवं नगर पंचायत सिकंदरा के विभिन्न पदों पर डाले गए मतों की गणना के०के०एम० कालेज स्थित मतगणना स्थल पर दिनांक 20.12.2022 को निर्धारित है। मतगणना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर पंचायत सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए डाले गए मतों की गणना प्रातः 7:00 बजे से एवं जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पदों के निर्वाचन हेतु डाले गए मतों की गणना प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगी।उन्होंने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर नगर परिषद जमुई एवं नगर पंचायत सिकंदरा के लिए प्रथम चरण में दिनांक 18 दिसंबर 2022 को मतदान के पश्चात पोल्ड ई०वी०एम० सुरक्षित भंडारण हेतु वज्रगृह की स्थापना तथा मतदान केंद्र की व्यवस्था केकेएम कॉलेज जमुई के विभिन्न भवनों की गई है। नगर परिषद जमुई के पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के लिए केकेएम कॉलेज जमुई अवस्थित ओबीसी छात्रावास के भूतल पर तथा नगर पंचायत सिकंदरा के पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के लिए केकेएम कॉलेज जमुई अवस्थित ओबीसी छात्रावास के प्रथम तल पर तथा मतगणना कक्ष क्रमशः पार्षद के लिए केकेएम कॉलेज जमुई के कार्यालय से उत्तर कमरा संख्या दो में तथा उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के लिए केकेएम कॉलेज जमुई के कार्यालय के सामने परीक्षा भवन में निर्धारित किया गया है।आगे उन्होंने बताया कि केकेएम कॉलेज परिसर में मुख्य द्वार से उच्चाधिकारियों तथा मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों तथा अभ्यर्थियों के अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं द्वारा मुख्य द्वार से प्रवेश किया जाएगा। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल को किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति देने के पूर्व इनकी समय तलाशी लेने हेतु निर्देशित किया गया है। मतगणना स्थल के परिसर में किसी भी व्यक्ति को माचिस, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट आदि, पानी की बोतल, खाद्य सामग्री आदि, आग्नेयास्त्र, अस्त्र-शस्त्र, मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप तत्सम रूप इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि जिससे श्रव्य/दृश्य रिकॉर्डिंग की जा सके, अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।केकेएम कॉलेज में अवस्थित मतगणना केंद्र भवन परिसर में प्रवेश को विनियमित करने के लिए दिनांक 20 दिसंबर 2022 को प्रातः 6:00 बजे से मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया समाप्त होने तक पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बता दें कि रविवार को मतदान संपन्न होने के बाद अब जीत-हार की चर्चाएं तेज हो गई है। खास कर मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद पर कौन काबिज होता है, इस पर लोगों की निगाहें टिक गई है।मंगलवार को मतगणना है, दोपहर तक रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जीत हार का आकलन करने में जुटे हुए हैं।किस बूथ पर किसे कितना वोट मिला होगा, इसका जोड़ घटाव कर रहे हैं।
Comments are closed.