बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई. जमुई में दधिचि देह दान समिति ने मंगलवार को लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकाला।जमुई जिला कार्यालय से जागरूकता रथ निकाला गया, जिसे जमुई के हड्डी रोग विशेषज्ञ सह-समाजसेवी डॉक्टर नीरज शाह और शिशु रोग डॉ एस के गुप्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री साह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दधिचि देह दान समिति,जमुई के द्वारा निकाला गया जागरूकता रथ जमुई के नागरिकों के लिए अमृत के समान साबित होगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस संस्था से जुड़े और जीतेजी रक्तदान एवं मरणोपरांत अंगदान (नेत्रदान) कर मानव सेवा का संदेश दें। यह जागरूकता रथ जमुई के बोधमन तालाब स्थित कार्यालय से निकलकर खैरा मोड, थाना चौक, अटल बिहारी चौक, महाराजगंज चौक होते हुए कचहरी चौक पर समापन किया गया। इस दौरान ध्वनि प्रसारण यंत्र के माध्यम से समिति के पदाधिकारी के द्वारा लोगों को संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप केसरी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य मानव सेवा करना है।
जिसमें रक्तदान एवं अंगदान के माध्यम से लोगों में नए जीवन प्रदान करना है। वहीं उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से दधिचि देह दान समिति, जमुई के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया है।जिसके माध्यम से जरूरतमंद पीड़ित लोगों को रक्त मुहैया कराया जाता है।
समिति के महासचिव दिलीप शाह ने कहा कि मनुष्य के शरीर से प्राण निकल जाने के बाद 12 घंटे तक शरीर के कई अंग जीवित रहते हैं। ऐसे में वैसे लोग जो अपनी आंखों से इस दुनिया को देख नहीं पा रहे हैं। आपके नेत्रदान करने से वैसे जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा पद्धति के द्वारा उनके आंखों में नई रोशनी लाने का काम संस्था के द्वारा किया जाता है। जिसे लोग पुनः अपनी आंखों से इस दुनिया को देख पाने में सफल हो रहे हैं।
जमुई जिला लायंस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत केसरी ने कहा कि मनुष्य का शरीर मानव सेवा के लिए बना है और ऐसे में अगर आप रक्तदान एवं अंग दान करते हैं तो इससे बड़ी मानव सेवा दूसरी कोई हो ही नहीं सकती। साथ ही उन्होंने युवा साथियों से अपील किया कि इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि रक्त की कमी से होने वाले मृत्यु दर को रोका जा सके।
इस कार्यक्रम में समिति के सचिव श्री कांत बाबु, उपाध्यक्ष मनोज कुमार ,जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के उप सचिव नितेश कुमार केसरी, समिति के संरक्षक डॉ मनोज सिन्हा, संरक्षक चंद्रकांत भगत, चंद्रदेव सिंह, संरक्षक महेश प्रसाद केसरी,शंभू कुमार, शिवशंकर शाह, बिनोद कुमार आर्य, ओंकार वर्णवाल शिवदानी वर्णवाल, दामोदर वर्णवाल, मुकेश सिंह,राजेश कुमार, मुरारी पंडित के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
Comments are closed.