बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना एवं चांचों बालू घाट से बालू का उठाव कर रहे ट्रक एवं संवेदक से रंगदारी मांगने को लेकर संवेदक ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।बता दें कि लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी रंजीत कुमार ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है।
आवेदन में बालू घाट के संवेदक बताया कि कलस्टर संख्या 29 नरियाना एवं चांचों में बालू उठाव करने के लिए खनिज विभाग के द्वारा मुझे घाट आवंटित किया गया है। खनिज विभाग द्वारा आवंटित घाट का संचालन किया जा रहा है। लेकिन घाट संचालन के दौरान बल्लोपुर गांव निवासी दयानंद यादव उर्फ फोटो यादव पिता स्व. प्रयाग यादव, सियाराम यादव पिता महेंद्र यादव, कालेश्वर यादव पिता डेंगन यादव, आजाद खान पिता बैरम खान, अलाउद्दीन पिता समीर खान, संजय यादव पिता स्व. प्रयाग यादव, गोपी यादव पिता राधो यादव, अधिक यादव पिता पारो यादव, मिथिलेश यादव उर्फ गैंबलर यादव पिता गोपी यादव सहित कुछ अज्ञात व्यक्ति मेरे बालू घाट पर आए एवं मुंशी तथा अन्य स्टाफ के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे।
उनलोगों कहा कि हमें प्रत्येक ट्रक के हिसाब से 500 रुपया रंगदारी देना होगा एवं उन्होंने हमसे 10 लाख रुपए रंगदारी की भी मांग की है। जब हमने ऐसा करने से मना किया तो उन लोंगो ने बालू घाट से ट्रकों के निकलने वाले रास्ते को जेसीबी से काट कर अवरूद्ध कर दिया। जिससे सरकारी राजस्व को काफी नुकसान पहुंचा है तथा प्रत्येक दिन 3 लाख रूपये का नुकसान हो रहा है।
घाट के संवेदक ने बताया कि उन्होंने कहा कि अगर हमने प्रति ट्रक 500 रुपया एवं 10 लाख रुपया रंगदारी नहीं दिया तब वह हमारे स्टाफ को जान से मार देने की बार बार धमकी दे रहे हैं।संवेदक रंजीत सिंह ने खैरा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Comments are closed.