बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: बिजली विभाग विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में गठित छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने तीन लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर खैरा थाना मैं प्राथमिकी दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि गम्हरिया गांव के महेंद्र मोदी पिता मसूदन मोदी पर अवैध रूप से लाइन जोड़कर विद्युत ऊर्जा का दुरुपयोग कर रहे थे इनके ऊपर 6968 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दूसरा गम्हरिया गांव के सैफुल अंसारी पिता मंजूर अंसारी पर 9837 रुपये तीसरा गम्हरिया गाँव के ताहिरा खातून पति समसुद्दीन अंसारी पर 20343 रुपये का अवैध रूप से बिजली की चोरी करने को लेकर जुर्माना लगाया गया।जिसके तहत तीन लोगो पर विभाग के द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
संबंधित सभी दोषियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है।बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
Comments are closed.