बिहार न्यूज़ लाइव /जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई: जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा के शारीरिक शिक्षक रामकुमार सिंह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो जाने पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह सह सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यान भोजन प्रभारी सुमन सौरभ ने कहा कि शिक्षक समाज और देश के निर्माता होते हैं। जो शिक्षक सेवा भाव से बच्चों को शिक्षा देते हैं, समर्पण की भावना से कार्य करते हैं उन्हें समाज और प्रशासनिक स्तर पर भी सम्मान मिलता है। शिक्षक बच्चों के भविष्य को तरासते हैं।
शिक्षक ही समाज की दिशा और दशा भी तय करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे काफी मृदुभाषी सरल और सौम्य विचार के शिक्षक हैं। शिक्षक रामकुमार सिंह इस विद्यालय में 2007 में बहाल हुए और इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने कार्य को पूरी निष्ठा और जिम्मेवारी के साथ किया।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, ललन मेहता, सुधीर कुमार, निर्भय कुमार,राजीव कुमार,चंडी प्रसाद विश्वकर्मा, रंजीत कुमार सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे।
Comments are closed.