बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले में एक 32 वर्षीय महिला डॉक्टर ने सोमवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला चिकित्सक इंद्रा भारती बांका जिले के खेसर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थी।
जानकारी के मुताबिक, मामला टाउन थाना क्षेत्र के सिरचन नवादा मोहल्ले का है। मृतका की पहचान प्रमोद पंडित की 32 वर्षीय पुत्री डॉक्टर रानी इंद्रा रानी के रूप में हुई है।
डॉक्टर रानी इंद्रा बांका जिले के खेसर स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी के पद पर तैनात थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रानी बांका से अपने घर जमुई आई हुई थी।जहाँ सोमवार की देर रात वह घर में अकेली थी। डॉक्टर का भाई जब घर पहुंचा तो रानी का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के छोटे भाई राजन का कहना है कि रानी इंद्रा भारती को बीते आठ महीने से वेतन नहीं मिला था।
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला चिकित्सक रानी इंद्रा ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। महिला डॉक्टर की लाश उनके घर में फंदे से लटकी मिली है। जिस वक्त उसने आत्महत्या की वह घर में अकेली थी। आनन-फानन में महिला डॉक्टर को परिवार वाले सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद टाउन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.