बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: बिजली चोरी मामले में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता दिपक कुमार ने अरनमाबॉक पंचायत के विभिन्न गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर गढ़ी थाना में 6 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि मैनीजोर गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी की सूचना मिली थी। मेनीजोर गांव के शंभू सिंह पिता स्वर्गीय बालेश्वर सिंह पर 35785 ,राजेंद्र सिंह हूरो सिंह पर 24226 रुपये, त्रिवेणी सिंह पिता स्वर्गीय बालेश्वर सिंह पर 40410 रुपये। विभूति सिंह पिता रामावतार सिंह पर 39127 रुपये,सीताराम सिंह पिता स्वर्गीय सुनील सिंह पर 31554 रुपये।
अमाडीह गांव के आनो यादव पिता मंगर यादव पर 26209 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इन लोगों पर अवैध रूप से बिजली की चोरी करने को लेकर जुर्माना लगाया गया है।जिसके तहत 6 लोगो पर बिजली विभाग के द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी मामले को लेकर गढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Comments are closed.