बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई में मिलन समारोह के दौरान भवन निर्माण मंत्री ने अड़सार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जाप नेता शमशाद आलम को जदयू की सदस्यता दिलाई।इस आयोजन में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।इस अवसर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों जोर-जोर से जुट गई है।
एक तरफ भाजपा अपने आप को और भी ज्यादा मजबूत करने में जूटी है तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू भी अपनी तैयारी जोर-जोर से कर रही है। इसी कड़ी में जमुई शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में मिलन समारोह आयोजित कर अड़सार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शमशाद आलम सहित कई लोंगो ने जदयू का दामन थामा। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कार्य प्रणाली से बिहार को बदलने का काम किया है। बहुत सी ऐसी योजना है जिसे केंद्र सरकार ने भी आत्मसात किया है। नीतीश कुमार इतिहास पुरुष हैं। उनके व्यक्तित्व गिराने के लिए कोई साजिश कर रहा है। तो इसका क्या किया जा सकता है,हमारे नेता बार-बार कह चुके हैं वह ना ही कन्वेनर के उम्मीदवार हैं और ना ही प्रधानमंत्री की उम्मीदवार हैं। वह किसी पद की उम्मीदवार नहीं है। उनके नेता सिर्फ यह चाहते हैं कि मिलजुल का चुनाव लड़ा जाए।
इसके अलावा उनकी कोई इच्छा नहीं है। बार-बार यही मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है यह तो पोलिटिकल एजेंडा की तरह उठाया जा रहा है। दरअसल मंत्री गुरुवार को एक मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लेने जमुई पहुंचे थे। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कुछ पार्टियों लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है राम मंदिर का निर्माण कराया जाना अच्छी बात है लेकिन भाजपा इसमें खुद का क्रेडिट ले रही है, जबकि यह सुप्रीम कोर्ट के कारण संभव हो पाया है। आगे उन्होंने कहा कि इस देश को मुगलों ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने लूटा है। नीतीश जी मजबूती के साथ खड़ा हैं।
हम तो इतना ही कहेंगें कि टाइगर अभी जिंदा है। मिलन समारोह के दौरान तनवीर आलम,सरपंच जावेद आलम, पंचायत समिति सदस्य अतिकुर रहमान,राजा नीमा जी,जदयू पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय कुमार मंडल
ठाकुर नवीन सिंह, सिकंदरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद यादव उर्फ जोगन यादव मुकेश कुमार प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि इस्लामनगर अलीगंज एवं अन्य मुखिया सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.