जमुई: लक्ष्मीपुर पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान भारी मात्रा में पिकअप वाहन से विदेशी शराब किया बरामद,चालक गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई / बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके आए दिन शराबबंदी कानून का का मजाक बनाया जा रहा है। हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ-साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

 

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है राजभर में शराब पीना पिलाना बेचना वह रखना जुर्म के दायरे में आता है। हालांकि कोई दिन ऐसा नहीं बीता होगा जिस दिन कानून का उल्लंघन ना होता हो।ताजा मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान कोहबरबा मोड़ के समीप एक उजले रंग की पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।

 

पुलिस ने जब पिकअप वाहन का तलाशी लिया तब वाहन में रखे अनार के कार्टून के निचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।साथ ही पुलिस ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार किया।जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जमुई मुंगेर मुख्य मार्ग में कोहबरबा मोड़ के समीप लक्ष्मीपुर पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान पिकअप वाहन मैं अनार के कार्टून से छिपाकर ले जा रहे विदेशी शराब की बड़ी खेप को जप्त करते हुए वाहन के चालक को गिरफ्तार किया गया।

 

वाहन चालक की पहचान सिकंदर कुमार पिता सुखदेव यादव ग्राम बरहाबाक थाना सोनो के रूप में की गई है। पुलिस कप्तान ने बताया कि लगभग 5 हजार बोतलों में भरी 2 हजार लीटर विदेशी शराब जिसका अनुमानित कीमत 20 लाख बताया जा रहा है। विदेशी शराब की बड़ी खेप के मिलने से अन्य शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में विशेष बल मिलेगा।…

 

 

Share This Article