बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है।बावजूद इसके आए दिन शराब बंदी कानून का मजाक बनाया जा रहा है। हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ-साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राजभर में शराब पीना पिलाना बेचना और रखना जुर्म के दायरे में आता है।
हालांकि कोई दिन ऐसा नहीं बितता होगा जिस दिन शराबबंदी कानून का उल्लंघन ना होता हो।ताजा मामला जमुई जिला अंतर्गत चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा गांव से जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खजूर के बहियार से एलमुनियम के दो बक्से से पंजाब निर्मित 35 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि इस पुलिसिया कार्रवाई में शराब कारोबार के मुख्य कारोबारी भागने में सफल रहा। सूत्र बताते हैं पुलिसिया जांच सही से हुई तो कि शराब के कारोबार में शामिल कई अन्य लोगों का नाम भी सामने आ सकता है।
जानकारी देते हुए चन्द्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बहछा स्थित खजूरबन्नी में मूसो सिंह नामक व्यक्ति अवैध विदेशी शराब रखे हुए हैं एवं उसकी बिक्री कर रहे हैं। संबंधित सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया एवं पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पु०अ०नि० आदित्य रंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में बहछा ग्राम खजूरबन्नी स्थित एलमुनियम के चदरा के बने 2 पेटी से कुल 35 बोतल इंपिरियर ब्लू 750ml का विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 26. 25 लीटर बरामद की गई है। पुलिस ने संबंधित मामले में कांड संख्या 125/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि मौके से शराब कारोबारी मूसो सिंह पिता हरबंश सिंह भागने में सफल रहा।
शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।अब सवाल यह उठता है कि शराबबंदी वाले बिहार में आखिर शराब आती कहां से है। शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है, बनाई जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं। देशी या नकली विदेशी शराब जब जहरीली हो तो लोगों की जान भी जा रही है।आखिर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ निश्चय व तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद राज्य में शराबबंदी क्यों विफल होती दिख रही है।बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है।
राज्य भर में शराब पीना, पिलाना, बेचना व रखना जुर्म के दायरे में आता है।हालांकि कोई दिन ऐसा नहीं बीतता होगा जिस दिन कानून का उल्लंघन ना होता हो। चन्द्रदीप थानध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि किसी भी हालत में शराब एवं अवैध बालू के कारोबार में माफिया एवं कारोबारी को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य रंजन के साथ पुलिस के जवान शामिल थे।
Comments are closed.