बिहार न्यूज़ लाईव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले की मलयपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में थाना क्षेत्र से कार में छिपाकर ले जा रहे कच्चा स्प्रिट बरामद किया है। कारोबारी कच्चा स्प्रिट भरे 4 गैलन कार में छुपा कर अन्यत्र डिलीवरी देने के लिए कार कहीं जा रहा था।
जानकारी अनुसार जमुई जिले की मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतोना चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने एक कर से 400 लीटर स्प्रिट बरामद किया है। हालांकि पुलिस वाहन को आता देख वाहन चालक रोड किनारे गाड़ी को खड़ा कर भागने में सफल रहा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर jh10p 2133 पर 4 गैलन में 200 लीटर कच्चा स्प्रिट थाना क्षेत्र के पतोना चौक से गुजरने वाली है।
फिर पुलिस ने जाल बिछाया और कच्चा स्प्रीट की खेत को पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। वही इस मामले में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की सुबह 9:00 बजे पतोना चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप से लाल रंग की एक कार पर 4 गैलन में 200 लीटर स्प्रिट लादकर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है। पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम का गठन कर पतोना चौक स्थित उक्त वाहन का इंतजार करने लगे। तभी पुलिस देखकर स्प्रिट लदे कार चालक ने वाहन को सड़क किनारे कर भाग गया। पुलिस स्प्रिट लदे कार को थाना लाकर जांच में जुट गई है।उक्त कार्रवाई में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद सरफुद्दीन, नित्यानंद सिंह एवं पुलिस के जवान शामिल थे।
Comments are closed.