बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई जिले के खैरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित शांति समिति के दर्जनों सदस्य शामिल रहे।
शांति समिति की बैठक में पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों द्वारा मुहर्रम पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रखने पर विस्तृत चर्चा की गई।वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दंडाधिकारी पुलिस, अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे।
सर्वप्रथम थानाध्यक्ष सीधेश्वर पासवान द्वारा शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य लोंगो के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन के साथ बैठक शुरू की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने साफ तौर पर वैसे असामाजिक तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या करने की साजिश रची तो कानून उन्हें नहीं छोड़ेगी।इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने थानाध्यक्ष सीधेश्वर पासवान को थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने एवं आगामी त्योहारो के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
साथ ही इसको लेकर कई आवश्यक सुझाव भी पेश किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी प्रकार की कोई बात हो तो इसकी सूचना तुरंत दें। सभी एक दूसरे को सहयोग करें।उक्त बातें शनिवार को खैरा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कही।आगे उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दें।अफवाहों से बचे। किसी भी प्रकार की बात हो तो उसकी सूचना तुरंत दें। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों में आपसी सामंजस्य होना जरूरी है।
किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय पंडित, विकास कुमार, मधु कुमारी, रणवीर सिंह, विजय भगत, अरुण पंडित, मुन्ना मंडल, शैलेंद्र रावत,नंदकिशोर ठाकुर, मोहम्मद कलीम, जावेद मियां, सगीर आलम सहित दर्जनों गणमान्य लोग एवं शांति समिति के सदस्य लोग उपस्थित थे।बताते चलें कि बीते गुरुवार को जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस कप्तान डॉ शोर्य सुमन की अध्यक्षता में मुहर्रम त्यौहार को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम त्योहार को लेकर सभी पदाधिकारी अपने अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करें।
मुहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की लोगों से अपील करें।साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखें ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह का गलत अफवाह ना फैला सके। इस दौरान जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शोर्य सुमन ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें।अगर कोई त्यौहार के दैरान विघ्न डालने की कोशिश करता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करें।
Comments are closed.