जमुई: पुलिस कप्तान मध्य रात्रि उतरे सड़को पर,पशु तस्करी मामले में की बड़ी कार्रवाई, तीन वाहन जप्त, पशुओं को कराया मुक्त।
बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई: जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शोर्य सुमन के निर्देश पर अबैध रूप से तस्करी एवं अबैध कार्यो में तस्करों की विरुद्ध शनिवार की मध्य रात्रि सर्च अभियान चलाया गया। पशु तस्करी के खिलाफ कारवाई के दौरान पुलिस कप्तान डॉक्टर शोर्य सुमन एवं एसडीओ अभय कुमार तिवारी मौजूद रहे।जहाँ शहर के कचहरी चौक पर पशु तस्करी मामले में बड़ी कारवाई की गई। कारवाई में पशु तस्करी कर ले जा रहे 3 वाहनों सहित 51 पशुओं को जब्त कर लिए गए। सभी जब्त मवेशियों को जमुई स्थित रामकृष्ण गौशाला के हवाले किया गया है।
इस दौरान पुलिस ने तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चालकों की पहचान मुकेश कुमार पिता-धनेश राय छपरा,हरिशंकर राय पिता धर्मनाथ राय,पिंटू कुमार पिता- हमराज यादव बक्सर के रूप में की गई है।फिलहाल पुलिस पकड़ गए वाहन चालकों से यह जानने की कोशिश में जुटी है कि मवेशी कहां से लाए जा रहे थे और उन्हें कहां पहुंचाया जाना था।जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान को दूरभाष द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जमुई जिले के कचहरी चोक के रास्ते पशु तस्करों द्वारा मवेशियों को तीन वाहनों में लादकर कहीं बाहर ले जाया जा रहा है।जो कि इन पशुओं को क्रूरता पूर्वक गाड़ियों को भर कर बाहरी राज्यों को ले जा रहे हैं। गुप्त सूचना पर पुलिस ने शनिवार की देर रात तस्करी कर ले जा रहे तीन वाहनों से 51 पशु को जब्त किया।इसके साथ ही पुलिस ने 31 बछड़े को भी मुफ्त कराया है।गुप्त सूचना पाकर जमुई के पुलिस कप्तान शोर्य सुमन के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दल बल के साथ कचहरी चोक मोड़ के पास गहन चेकिंग अभियान चलाया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस रास्ते से बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी कर बंगाल व फिर बांग्लादेश भेजा जाता है।बता दें कि जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शोर्य सुमन जिले में अबैध कारोबार को रोकने को लेकर बेहद सख्त है। बावजूद इसके सभी थाना क्षेत्र में रात को पुलिस गश्ती होती है तो फिर तस्कर बड़ी आसानी से जिले के अंदर कई थानों के सीमाओं से गुजरते हुए जमुई शहर तक सफर कैसे तय कर लिया। बहरहाल पुलिस ने पशु सहित वाहन चालक को गिरफ्तार कर पशुओं को मुक्त करा दिया है।इस कार्रवाई में जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शोर्य सुमन, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पशु क्रुरता निवारण इंस्पेक्टर टुनटुन कुमार पासवान एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
Comments are closed.